सावधान! भारत-पाक तनाव के बीच WhatsApp Fraud रफ़्तार, ऐसे करें बचाव | Paisa Live

सावधान! भारत-पाक तनाव के बीच WhatsApp Fraud रफ़्तार, ऐसे करें बचाव | Paisa Live
India-Pakistan Tensions: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच तेजी से साइबर अटैक के मामले सामने आ रहे हैं. डिजिटल फ्रॉड (Digital Fraud) के इस जमाने में युद्ध के बीच लोगों को अनचाहे कॉल्स-मैसेज और रहे हैं. (WhatsApp Fake Messages) वहीं लोगों के साथ ठगी भी की जा रही है. WhatsApp Fake Calls ऐसे में आपको सतर्क रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि आपकी सुरक्षा आपके हाथ में ही है. हम आपको वॉट्सऐप की एक सेटिंग बता रहे हैं, जिससे आपको अननोन नंबर (Unknown Numbers) से कॉल्स और मैसेज आने बंद हो जाएंगे। WhatsApp पर लोगों को काफी समय से Unknown Numbers से कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं। वॉट्सऐप पर कोई भी मैसेज आ रहा है तो आप उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर दे रहे हैं। इससे आपको पता है कितना खतरा हो सकता है? इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें।