India Update LIVE

Latest Online Breaking News

भारत से पंगा लेना पड़ा भारी- अब और भी कंगाल होने की राह पर पाकिस्तान, इस चीज पर रोज खर्च हो रहे अरबों

भारत-से-पंगा-लेना-पड़ा-भारी-अब-और-भी-कंगाल-होने-की-राह-पर-पाकिस्तान,-इस-चीज-पर-रोज-खर्च-हो-रहे-अरबों

भारत से पंगा लेना पड़ा भारी- अब और भी कंगाल होने की राह पर पाकिस्तान, इस चीज पर रोज खर्च हो रहे अरबों

Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने एक के बाद एक सख्त एक्शन लिए. आज 7 मई को इस आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर पहलगाम टेरर अटैक का अपना बदला ले लिया. 

वॉटर स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और अब फाइनेंशियल स्ट्राइक

कंगाली से गुजर रहा पाकिस्तान पहले ही पाई-पाई का मोहताज है. इस बीच, भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान अपने रक्षा बजट में 18 परसेंट तक बढ़ोतरी कर सकता है. डिफेंस सेक्टर पर 2.5 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यह रकम पाकिस्तान जैसी कमजोर इकोनॉमी के लिए बड़ी बात है.

इस दौरान भारत की तरफ से सिंधु जल समझौता रद्द किए जाने से लेकर व्यापार पर रोक लगाए जाने की कार्रवाई पाकिस्तान पर और भारी पड़ रही है. ऊपर से आज भारत ने एयर स्ट्राइक भी कर दी. ऐसे में तंगहाली से गुजर रहा पाकिस्तान हर रोज सिर्फ अलर्ट रहने भर के लिए करीब 4 अरब पाकिस्तानी रुपये फूंकने पर मजबूर हो रहा है. 

पानी के तरह पैसे खर्च करने पर मजबूत पाकिस्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा पर फौज की तैनाती, विमानों के लिए तेल, सरहद पर सामान भेजने के लिए पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार करीब 13 मिलियन डॉलर (लगभग 4 अरब PKR) खर्च करने पर मजबूर है. वहीं, अगर पाकिस्तान के सालाना बजट की बात करें तो ये लगभग 2.10 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये है. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जब से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, तब से सिर्फ हाई अलर्ट पर पाकिस्तान का अनुमानित खर्च 11,253 करोड़ पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच सकता है. 

सेना पर भारत का खर्च 

वहीं, अगर भारत के डिफेंस सेक्टर की बात करें, तो यह पाकिस्तान से कहीं ज्यादा सशक्त है. पिछले साल भारत ने पाकिस्तान के मुकाबले अपने डिफेंस सेक्टर पर लगभग नौ गुना अधिक पैसा खर्च किया है. 2024 में भारत ने डिफेंस पर 86.1 अरब डॉलर खर्च किए, जबकि पाकिस्तान का डिफेंस पर खर्च 10.2 बिलियन डॉलर ही रहा. स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की डेटा के मुताबिक, अपने देश की सेना को मजबूत बनाने के लिए डिफेंस पर खुलकर खर्च करने के मामले में भारत दुनिया में पांचवें नंबर पर है. 

ये भी पढ़ें:

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में आज कितनी है सोने की कीमत? 10 ग्राम गोल्ड का इतना है भाव

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031