India Update LIVE

Latest Online Breaking News

ये तो कमाल हो गया, सीमेंट बनाने वाली इस कंपनी के बारे में हुई बड़ी भविष्यवाणी, ब्रोकरेज फर्म ने दिय

ये-तो-कमाल-हो-गया,-सीमेंट-बनाने-वाली-इस-कंपनी-के-बारे-में-हुई-बड़ी-भविष्यवाणी,-ब्रोकरेज-फर्म-ने-दिय

ये तो कमाल हो गया, सीमेंट बनाने वाली इस कंपनी के बारे में हुई बड़ी भविष्यवाणी, ब्रोकरेज फर्म ने दिय

अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) लिमिटेड के शेयर शुक्रवार, 2 मई को बाजार में लाल निशान में बंद हुए. कंपनी के शेयर NSE पर 531.75 रुपये पर बंद हुए, जो कि एक सप्ताह में करीब 3 फीसदी की गिरावट को दिखाता है. हालांकि, इस कमजोरी के बावजूद ब्रोकरेज फर्म Axis Securities का नजरिया इस स्टॉक को लेकर बेहद पॉजिटिव है. फर्म ने अंबुजा सीमेंट पर Buy रेटिंग जारी करते हुए इसका टारगेट प्राइस 635 प्रति शेयर रखा है. यानी मौजूदा कीमत से करीब 23 फीसदी का अपसाइड पोटेंशियल दिखाया गया है.

क्यों है Axis Securities को अंबुजा सीमेंट पर भरोसा?

Axis Securities ने अपनी रिपोर्ट 30 अप्रैल को जारी की थी. इस रिपोर्ट में कंपनी के बेहतर फंडामेंटल्स, भविष्य की विस्तार योजनाएं और लागत में कमी जैसे पॉजिटिव फैक्टर्स को आधार बनाकर यह रेटिंग दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट वर्तमान में सालाना 100 मिलियन टन सीमेंट प्रोड्यूस करती है, जिसमें 8.5 MTPA ओरिएंट सीमेंट से आता है. कंपनी का लक्ष्य है कि वह 2026 तक इसे बढ़ाकर 118 MTPA, और 2028 तक 140 MTPA कर दे. इस बढ़ोतरी से कंपनी की बिक्री और मुनाफे में बड़ी उछाल आने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि 2024 से 2027 के बीच बिक्री में 11 फीसदी और मुनाफे में 10 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हो सकती है.

लागत में कटौती से EBITDA बढ़ेगा

कंपनी केवल उत्पादन ही नहीं बढ़ा रही, बल्कि लागत में भी भारी कटौती की योजना पर काम कर रही है. फिलहाल, अंबुजा ने हर टन सीमेंट पर 150 रुपये तक की लागत बचाई है और 2028 तक इसे 300-350 रुपये प्रति टन तक बढ़ाना चाहती है. यह बचत मुख्य रूप से क्लिंकर की खपत घटाने, ट्रांसपोर्ट लागत कम करने, ग्रीन एनर्जी अपनाने और मिश्रित सीमेंट की बिक्री को बढ़ावा देने से होगी. कंपनी का लक्ष्य है कि 2028 तक सीमेंट उत्पादन की लागत 3,850 रुपये प्रति टन तक लाई जाए. इससे EBITDA मार्जिन 20-21 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है.

सीमेंट इंडस्ट्री की डिमांड में तेजी

देशभर में इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़कों, पुलों और किफायती आवासों की मांग के कारण सीमेंट सेक्टर की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. निजी कंपनियों की ओर से भी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश बढ़ा है. इन वजहों से सीमेंट की मांग 2024 से 2027 के बीच 6-7 फीसदी सालाना की दर से बढ़ने की संभावना है.

शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?

हालांकि कंपनी का शेयर हाल के दिनों में दबाव में रहा है. पिछले एक सप्ताह में 3 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है. बीते तीन महीनों में कंपनी ने करीब 6 फीसदी का रिटर्न दिया है, लेकिन एक साल के भीतर शेयर ने 15.62 फीसदी का नुकसान दिया है. यानी एक साल में निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 98.40 रुपये की गिरावट झेलनी पड़ी है.

निवेशकों के लिए क्या है मौका?

Axis Securities का मानना है कि मौजूदा गिरावट को लॉन्ग टर्म निवेश के अच्छे मौके के तौर पर देखा जा सकता है. कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स, उत्पादन विस्तार और लागत प्रबंधन की रणनीति इसे आगे जाकर एक बेहतर रिटर्न जनरेट करने वाली कंपनी बना सकते हैं. अगर आप अगले 12 से 18 महीनों के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो अंबुजा सीमेंट एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए एक और झटका! भारत के अलावा अब इन देशों ने भी किया आतंकिस्तान के आसमान से किनारा

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031