India Update LIVE

Latest Online Breaking News

देखते ही देखते लखटकिया हुआ सोना, इन पांच फैक्टर के चलते आसमान में पहुंचा गोल्ड का भाव

देखते-ही-देखते-लखटकिया-हुआ-सोना,-इन-पांच-फैक्टर-के-चलते-आसमान-में-पहुंचा-गोल्ड-का-भाव

देखते ही देखते लखटकिया हुआ सोना, इन पांच फैक्टर के चलते आसमान में पहुंचा गोल्ड का भाव

[simple-author-box]

Gold Crossed 1 Lakh:  वैश्विक बाजार में बनी अनिश्चितताओं के बीच जिस बात की लगातार कयासबाजी हो रही थी आखिरकार वही हुआ. सोना अब एक लाख की दहलीज को पार कर चुका है. सोमवार को सोना प्रति 10 ग्राम एक लाख रुपये की कीमत को पार कर गया. जीएसटी और मेकिंग चार्ज को मिलाकर घरेलू मार्केट में 24 कैरेट सोना एक लाख रुपये से आगे निकल गया जबकि एमसीएक्स पर कारोबार की शुरुआत में ये 99,000 के पार निकल गया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब चारों तरफ इतनी अनिश्चितता बनी हुई है और अमेरिकी बाजार में मंदी का खतरा सता रहा है तो फिर सोने का दाम सातवें आसमान पर क्यों पहुंच रहा है? इसके पांच फैक्टर के बारे में आइये जानते हैं:

1-निवेशकों में डर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफ के बाद इस समय निवेशकों में भविष्य को लेकर चिंता है. चीन और अमेरिका में छिड़ा ट्रेड वॉर बाजार की इन अनिश्चितताओं को और बढ़ा कर रख दिया है. ऐसे में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सामने अब मंदी का खतरा पैदा हो गया है. अगर अमेरिका में मंदी का संकट आता है तो इसका असर पूरी दुनिया में होगा. यही वजह है कि सुरक्षित निवेश के लिए इन्वस्टर्स के सामने सबसे सुरक्षित निवेश इस वक्त गोल्ड लग रहा है. 

2- डॉलर में गिरावट

सोने की कीमत बढ़ने की एक वजह अमेरिकी डॉलर में लगातार गिरावट का आना भी है. टैरिफ के चलते दुनिया की दो वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच ट्रेड वॉर के चलते डॉलर इंडेक्स गिरकर 97.92 पर आ गया है, जो तीन वर्षों के दौरान सबसे निचला स्तर है. अगर डॉलर की कीमत इसी तरह से गिरती रही तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सामने एक नया संकट खड़ा हो जाएगा. यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब दूसरे देशों पर टैरिफ का इस्तेमाल कर उसे दबाव बनाने की अपनी इस रणनीति पर पुनर्विचार कर रहे हैं, क्योंकि उल्टा इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है.

3-शादियों का सीजन

सोना के दाम बढ़ने की एक बड़ी वजह है इसमें हमारा सामाजिक और सांस्कृति जुड़ाव. शादियों में आभूषण को अनिवार्य तौर पर माना जाता है, जो दुल्हन को दिया जाता है. इसके अलावा, अक्षय तृतीया भी इस महीने के आखिर यानी 30 अप्रैल को है. ऐसे में लोगों की तरफ से इसकी जमकर की जा रही खरीदारी ने भी सोना के भाव को और ज्यादा चढ़ाकर रख दिया है.

4- सोने के प्रति रुझान

सोना के प्रति लोगों का ये रुझान रहता है कि वे निवेश के लिहाज से या तो प्रोपर्टी को बेहतर विकल्प मानते हैं या फिर निवेश को. ऐसे में पिछले कुछ सालों में प्रोपर्टी बाजार में एक अनिश्चितता ने भी गोल्ड की तरफ से लोगों का आकर्षित किया है. पिछले पांच साल में अगर देखें तो 2020 से अब तक इसकी कीमत दोगुनी हो चुकी है. 2020 में प्रति दस ग्राम 50151 रुपये का मिलता था, जो अब 2025 में एक लाख के पार कर गया है.

5-एक्सपर्ट्स का अनुमान

बाजार के जानकारों की तरफ से ये लगातार कहा गया कि आगे आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और इजाफा हो सकता है. एक ये भी वजह है कि लोग भविष्य में इसके दाम में इजाफे की सोचकर इसमें निवेश को सबसे माकूल मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सोने ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 1 लाख के पार पहुंचा भाव; जानें आपके शहर में आज कितनी है 1 ग्राम की कीमत

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930