India Update LIVE

Latest Online Breaking News

जंग की आग में जलेगा पाकिस्तान, अरबों रुपये कमाएगा चीन, यहां समझिए ड्रैगन ने कैसे गेम कर दिया

जंग-की-आग-में-जलेगा-पाकिस्तान,-अरबों-रुपये-कमाएगा-चीन,-यहां-समझिए-ड्रैगन-ने-कैसे-गेम-कर-दिया

जंग की आग में जलेगा पाकिस्तान, अरबों रुपये कमाएगा चीन, यहां समझिए ड्रैगन ने कैसे गेम कर दिया

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने चीन की डिफेंस इंडस्ट्री को शेयर बाज़ार में नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद चीनी रक्षा कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

फाइटर जेट बनाने वाली कंपनियों ने मारी छलांग

पाहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव और गहराया, तब Avic Chengdu के स्टॉक्स ने अचानक रफ्तार पकड़ ली. शुक्रवार को शेयर में 6.73 फीसदी की तेजी आई और यह 88.80 युआन तक पहुच गया. जबकि गुरुवार को शेयर में 20.01 फीसदी और बुधवार को 17.05 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी.

5 ट्रेडिंग सेशन्स में 53 फीसदी की छलांग 

Avic Chengdu Aircraft Co. Ltd, जो पाकिस्तानी वायुसेना के लिए JF-17 Thunder और J-10 Vigorous Dragon फाइटर जेट बनाती है, उसके शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है. गुरुवार को यह स्टॉक 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया और CNY 83.20 पर बंद हुआ. जबकि सिर्फ 5 ट्रेडिंग सेशन्स में 43 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. इस तेजी के पीछे बड़ा कारण यही है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इन्हीं चीनी फाइटर जेट्स का इस्तेमाल कर रहा है.

भारत की स्ट्राइक और चीन की मुनाफा कमाई

भारत सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी कि उसने 9 आतंकवादी लॉन्चपैड्स पर सटीक हमले किए हैं, ये ठिकाने पाकिस्तान और PoK में स्थित थे. यह हमला पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. भारत की इस कार्रवाई के बाद चीनी डिफेंस इंडस्ट्री में शेयर मार्केट में हलचल तेज हो गई. चीन की कई रक्षा कंपनियों के स्टॉक्स तेजी से चढ़े, जिसमें Chengdu Tianjian Technology, Sun-Create Electronics और Chengdu ALD Aviation शामिल हैं. इन कंपनियों के शेयरों में लगभग 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

Hang Seng Defence Index में भी दिखी तेजी

Hang Seng China A Aerospace & Defence Index में भी 2.29 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 4,289.13 के स्तर पर पहुंचा. इस इंडेक्स में शामिल सभी डिफेंस कंपनियां हरे निशान पर बंद हुईं. यानी हर कंपनी के स्टॉक्स में तेजी रही.

चीन-पाक डिफेंस कनेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2020 से 2024 के बीच चीन के 60 फीसदी डिफेंस एक्सपोर्ट पाकिस्तान को गए हैं. इसका मतलब ये है कि बीजिंग, इस्लामाबाद का सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता बन चुका है और भारत से तनाव बढ़ते ही चीन की हथियार बनाने वाली कंपनियों को भारी मुनाफा हो रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘आकाश’ ने नाकाम किया पाकिस्तान का ‘हवाई हमला’, स्टॉक मार्केट में लोगों ने लूट लिए शेयर

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031