India Update LIVE

Latest Online Breaking News

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच Airtel के मालिक सुनील मित्तल का बड़ा दांव, चीन की इस कंपनी में बड़ा अमाउ

भारत-पाकिस्तान-में-तनाव-के-बीच-airtel-के-मालिक-सुनील-मित्तल-का-बड़ा-दांव,-चीन-की-इस-कंपनी-में-बड़ा-अमाउ

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच Airtel के मालिक सुनील मित्तल का बड़ा दांव, चीन की इस कंपनी में बड़ा अमाउ

Airtel: पहलगाम हमले को लेकर भारत की पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच, टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के फाउंडर सुनीत मित्तल एक बड़ी डील करने की तैयारी में हैं. वह चीन की हायर स्मार्ट होम कंपनी की भारतीय यूनिट में 49 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में लगे हुए हैं. 

इतने करोड़ में होने वाली है डील

इस मामले से परिचित लोगों ने कहा है कि यह डील 2 बिलियन डॉलर (लगभग 17,000 करोड़) में होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के लिए मित्तल ने प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस के साथ पार्टनरशिप की है और कुछ ही हफ्तों में डील फाइनल होने की खबर है. रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ेगी, हो सकता है कि हायर अपना हिस्सा बेचने के लिए तैयार भी न हो. या फिर कई दूसरे खरीदार भी आगे आ सकते हैं. 

हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में ये भी शामिल

पिछले महीने द इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) भी हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में एक प्रमुख दावेदार हैं. जबकि मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच, ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल और सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी भी हायर स्मार्ट होम कंपनी की भारतीय यूनिट में हिस्सेदारी खरीदने के लिए क्रमशः डाबर के बर्मन परिवार, गोयनका परिवार के साथ मिलकर जुटी हुई है. 

इतना रहा हायर का रेवेन्यू

भारत में रेफ्रिजरेटर, एयर-कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और टेलीविजन बेचने वाली कंपनी हायर का रेवेन्यू साल 2024 में 36 परसेंट की बढ़त के साथ लगभग 8,900 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, होम अप्लायंसेज मार्केट में एलजी और सैमसंग के बाद हायर तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा, हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट एनएस सतीश ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 11,500 करोड़ के पार जाने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें:

क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आपकी भी फ्लाइट हो गई है कैंसिल? ऐसे करें रिफंड के लिए फटाफट अप्लाई

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031