India Update LIVE

Latest Online Breaking News

पाकिस्तान की धमकी के बीच जानें किस देश के पास है सबसे महंगा परमाणु बम, इसकी ताकत का नहीं लगा सकेंगे

पाकिस्तान-की-धमकी-के-बीच-जानें-किस-देश-के-पास-है-सबसे-महंगा-परमाणु-बम,-इसकी-ताकत-का-नहीं-लगा-सकेंगे

पाकिस्तान की धमकी के बीच जानें किस देश के पास है सबसे महंगा परमाणु बम, इसकी ताकत का नहीं लगा सकेंगे

Nuclear Weapon: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया है. इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वॉर्टर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का शिविर भी शामिल था. 

भारत के हमले से बौखलाया पाकिस्तान

भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए भारत के श्रीनगर, पठानकोट, अवंतीपुरा जैसे कई जगहों में हमला करने का प्रयास किया. दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने परमाणु युद्ध छिड़ने तक की भी धमकी दी है. हालांकि, भारत के पास भी परमाणु हथियार है. लेकिन आज हम आपको जिस देश के बारे में बताने जा रहे हैं उसके पास सबसे महंगा परमाणु बम है. 

बेहद ताकतवर है यह परमाणु बम

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स की 1999 की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा शक्तिशाली परमाणु बम B61-12 अमेरिका के पास है. अमेरिका इस  ग्रेविटी न्यूक्लियर बम B61-13 को साल 2026 तक बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. सैंडिया नेशनल लेबोरेटरी B61-13 बम बना रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह बम हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 24 गुना ज्यादा ताकतवर है, जिसकी क्षमता 360 किलोटन है.

इतनी है बम की क्षमता

अमेरिका के नेशनल न्यूक्लियर सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (NNSA) ने कहा था कि इस बम में कई जापान को तबाह करने की क्षमता है. इस शक्तिशाली बम के गिराए जाने के कुछ ही घंटे के भीतर दस लाख लोगों की मौत हो जाएगी और 20 लाख लोग बुरी तरह से झुलस जाएंगे. वैसे तो  B61-13 की कीमत 28 मिलियन डॉलर है, लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए लॉन्च पैड, लॉन्च एयरक्राफ्ट्स के साथ मिसाइलों की भी जरूरत पड़ती है और इस तरह से कुल खर्च 2278 करोड़ रुपये बैठ रहा है. 

ये भी पढ़ें:

ये हैं 5 बड़ी वजह… क्यों भारत से टकराने से पहले दस बार सोचेगा पाकिस्तान?

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031