‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में आज कितनी है सोने की कीमत? 10 ग्राम गोल्ड का इतना है भाव

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में आज कितनी है सोने की कीमत? 10 ग्राम गोल्ड का इतना है भाव
Gold Prices in Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की दरमयानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की और इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया. बता दें कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 15वें दिन पर यह जवाबी कार्रवाई भारत की तरफ से की गई है. पहलगाम में हुए हमले में 26 मासूम लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से अधिकतर सैलानी थे.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से थर्राया शेयर बाजार
भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई का असर पाकिस्तानी शेयर मार्केट से लेकर सोने की कीमतों पर भी देखने को मिला. जहां एक तरफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी स्टॉक को हिलाकर रख दिया है. शुरुआती कारोबार में ही बेंचमार्क शेयर इंडेक्स में 5.78 परसेंट की भारी गिरावट देखी गई. इसी दौरान KSE-100 इंडेक्स 6,272 अंक यानी 5.5 परसेंट फिसलकर 107,296 पर कारोबार कर रहा था.
सोने की कीमतें भी बढ़ीं
वहीं दूसरी पाकिस्तान में सोने की कीमतों में भी उछाल आया है. आज बुधवार को पाकिस्तान में एक ग्राम सोने की कीमत 30,585.97 PKR है, 10 ग्राम की कीमत 305,886.80 PKR है. यहां आज प्रति तोला सोना 356,780.40 में बिक रहा है.
कल इतनी थी यहां सोने की कीमत
वहीं, ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन (APGJSA) के मुताबिक, मंगलवार को पाकिस्तान में प्रति तोला सोने की कीमत 6,100 रुपये बढ़कर 356,100 रुपये पर पहुंच गई. इसी तरह, 10 ग्राम सोने की कीमत 5,232 रुपये बढ़कर अब 305,300 रुपये पर बिक रही है. यह सोमवार को प्रति तोला सोने की कीमत 7,800 रुपये बढ़कर 350,000 रुपये पर पहुंचने के ठीक एक दिन बाद हुआ है. इन आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में हाल के दिनों में सोने की कीमतों में उछाल आया है.
ये भी पढ़ें:
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भारतीय मुद्रा पर असर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसा हुआ कमजोर