India Update LIVE

Latest Online Breaking News

इस शख्स की सैलरी है एलन मस्क, जेफ बेजोस से कहीं अधिक, एक साल में कमाई के मामले में सबको छोड़ा पीछे

इस-शख्स-की-सैलरी-है-एलन-मस्क,-जेफ-बेजोस-से-कहीं-अधिक,-एक-साल-में-कमाई-के-मामले-में-सबको-छोड़ा-पीछे

इस शख्स की सैलरी है एलन मस्क, जेफ बेजोस से कहीं अधिक, एक साल में कमाई के मामले में सबको छोड़ा पीछे

Highest Paid CEO: जब दुनिया में सबसे अमीर लोगों का जिक्र आता है, तो हम आमतौर पर एलन मस्क, बिल गेट्स और जेफ बेजोस का नाम गिनाते हैं.  हालांकि, आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वह इस साल कमाई के मामले में इन सभी से आगे हैं. हम यहां बात कर रहे हैं BlackRock के सीईओ और चेयरमैन लैरी फिंक की. 

क्या काम करती है कंपनी? 

ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जो खरबों डॉलर के निवेश को संभालने का काम करती है. 1988 में बनी इस कंपनी का मकसद आने वाले कल के लिए पैसे बढ़ाने में अपने ग्राहकों की मदद करना है. 2024 में इस कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया, जिसका असर फिंक की सैलरी पर भी देखने को मिला. 

एक साल में कंपनी से इतनी हुई लैरी की कमाई

पिछले साल लैरी फिंक ने 36.7 मिलियन डॉलर (227 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई की, जो पिछले साल की उनकी 26.9 मिलियन डॉलर के इनकम से 33 परसेंट ज्यादा है. फॉर्च्यून के मुताबिक, इस दौरान उनकी सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया और यह 1.5 मिलियन डॉलर (करीब 12.7 करोड़ रुपये) पर स्थिर रही, लेकिन उनका नकद बोनस 7.9 मिलियन डॉलर से बढ़कर 10.6 मिलियन डॉलर हो गया और स्टॉक अवॉर्ड्स 16.4 मिलियन डॉलर से बढ़कर 24.6 मिलियन डॉलर हो गए.

एक्जीक्यूटिव पे प्लान पर बिगड़ी बात

ब्लैकरॉक ने इस पर बात करते हुए कहा, कंपनी परफॉर्मेंस के बेसिस पर भुगतान करने में यकीन रखती है. कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स की राय को महत्व देने की भी बात कही. हालांकि, हर कोई इससे खुश नहीं है. फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि पिछले साल केवल 59 परसेंट शेयरहोल्डर्स ने ही ब्लैकरॉक के कार्यकारी वेतन योजना को मंजूरी दी थी, जो पिछले 10 सालों के औसत 93 परसेंट से कम है. 

दुनिया की टॉप प्रॉक्सी एडवाइजर फर्म इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज (ISS) ने निवेशकों की चिंताओं को ठीक से संबोधित नहीं करने के लिए ब्लैकरॉक की आलोचना भी की. जवाब में, कंपनी ने कहा कि उसने अपने लगभग 65 परसेंट शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों और निवेशकों से उनकी चिंताओं पर चर्चा की. कंपनी ने यह भी कहा कि आलोचनाओं का सामना करने के बाद अब 2024 में कोई एकमुश्त स्टॉक विकल्प पुरस्कार नहीं दिया जाएगा. हालांकि, इन सबके बावजूद लैरी फिंक आज दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बिजनेस लीडर्स में से एक हैं. 

ये भी पढ़ें:

13 पैसे वाला शेयर और बना दिया करोड़पति, 34000% की तूफानी तेजी ने कर दी पैसों की बारिश

 

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031