India Update LIVE

Latest Online Breaking News

Operation Sindoor के बाद 200 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल, कम से कम 18 एयरपोर्ट्स अस्थायी रूप से बंद

operation-sindoor-के-बाद-200-से-अधिक-फ्लाइट्स-कैंसिल,-कम-से-कम-18-एयरपोर्ट्स-अस्थायी-रूप-से-बंद

Operation Sindoor के बाद 200 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल, कम से कम 18 एयरपोर्ट्स अस्थायी रूप से बंद

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को बाह कर दिया. इसके चलते बुधवार को उत्तरी और पश्चिमी भारत में उड़ानों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. 200 से अधिक उड़ाने रद्द कर दी गईं. श्रीनगर सहित कम से कम 18 एयरपोर्ट्स पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद हो गया. 

अकेले इंडिगो की 165-160 फ्लाइट्स रद्द

सूत्रों के मुताबिक, श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला, जामनगर और कई दूसरे एयरपोर्ट्स को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया. अकेले इंडिगो ने अपने शिड्यूल्ड 165-160 उड़ानों को रोक दिया.

इंडिगो ने एक बयान में कहा है, एयरस्पेस प्रतिबंधों पर सरकारी अधिसूचना के कारण कई हवाई अड्डों (अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर) से 165 से अधिक इंडिगो उड़ानें 10 मई, 2025 को 05:29 बजे तक रद्द कर दी गई हैं. कंपनी ने कहा कि इससे प्रभावित पैसेंजर्स या तो अपनी फ्लाइट रीशिड्यूल करा सकते हैं या रिफंड के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. 

बड़े पैमाने पर कैंसिल हो रहे फ्लाइट्स

एयर इंडिया ने भी बड़े पैमाने पर अपने फ्लाइट्स कैंसिल कर दिए हैं. एयरलाइन ने विमानन अधिकारियों के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा, जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 10 मई को 05:29 बजे तक रद्द की जा रही हैं.” इसमें कहा गया है कि इस दौरान यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले यात्रियों को रीबुकिंग शुल्क पर एक बार की छूट या फुल रिफंड ऑफर किया जाएगा. 

स्पाइसजेट, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस और रीजनल एयरलाइन स्टार एयर भी प्रभावित होने वालों में शामिल हैं. स्पाइसजेट ने कहा, “धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद हैं.” कंपनी ने प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक विकल्प या रिफंड चुनने की सलाह दी. 

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 35 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही परिचालन प्रभावित हुए. अमेरिकन एयरलाइंस और अन्य विदेशी एयरलाइन्स ने दिल्ली एयरपोर्ट्स से अपनी सेवाएं कैंसिल कर दी हैं. कतर एयरवेज ने भी पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए अपनी फ्लाइट्स अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है. 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने कैसे पाकिस्तान स्टॉक मार्केट का निकाला दम, लेकिन भारतीय बाजार ने किया सलाम

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031