India Update LIVE

Latest Online Breaking News

ये कैसा बिजनेस है! हॉट बेडिंग के नाम पर अजनबियों को अपने बिस्तर पर सुलाकर 54000 कमा रही है ये महिला

ये-कैसा-बिजनेस-है!-हॉट-बेडिंग-के-नाम-पर-अजनबियों-को-अपने-बिस्तर-पर-सुलाकर-54000-कमा-रही-है-ये-महिला

ये कैसा बिजनेस है! हॉट बेडिंग के नाम पर अजनबियों को अपने बिस्तर पर सुलाकर 54000 कमा रही है ये महिला

दुनिया में पैसा कमाने के तरीके कितनी तेजी से बदल रहे हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक महिला अब अपने बेड का एक हिस्सा अजनबियों को किराए पर देकर, उनसे महीने का हजारों रुपये ले रही है. सबसे बड़ी बात कि इस बिजनसे का एक नाम भी है, जिसे हॉट बेडिंग कहा जाता है. चलिए, जानते हैं कि आखिर ये हॉट बेडिंग होता क्या है और कौन इससे पैसे कमा रहा है.

कौन है ये महिला?

द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली 38 साल की बिजनेस वुमन मोनिक जेरमाया आजकल एक अजीब लेकिन दिलचस्प ट्रेंड से सुर्खियों में हैं. वो हर महीने करीब AUD 985 यानी 54,000 सिर्फ इसीलिए कमा रही हैं, क्योंकि वो अपने बिस्तर का एक हिस्सा अजनबियों को किराए पर देती हैं.

हॉट बेडिंग आखिर है क्या?

इस कॉन्सेप्ट में दो लोग एक ही बिस्तर पर सोते हैं, लेकिन बिना किसी रोमांटिक या फिजिकल रिलेशनशिप के. यानी सिर्फ एक-दूसरे की मौजूदगी में रात गुजारना, ताकि दोनों को थोड़ी कंपैनियनशिप मिले और जरूरत हो तो पैसे भी. मोनिक कहती हैं कि यह तभी कारगर है जब दोनों व्यक्ति एक-दूसरे की पर्सनल स्पेस की इज्जत करें और नियमों का पालन करें.

कोरोना में मिला नया रास्ता

साल 2020 की महामारी के दौरान जब दुनिया लॉकडाउन में थी, तब मोनिक की ज़िंदगी भी बिखर रही थी. उनका एजुकेशन बिजनेस ठप हो गया था, अकेलापन भी बढ़ रहा था. उसी समय उन्होंने कुछ हटकर सोचने का फैसला लिया. उनका कहना है कि मेरी ज़िंदगी मेरे हाथों से फिसल रही थी. मुझे कुछ नया करना ही था और तभी मेरे दिमाग में हॉट बेडिंग का आइडिया आया.

एक्स से किया था पहला ऑफर

इस अजीबोगरीब पहल की शुरुआत मोनिक ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से की. उन्होंने एक साल बाद अचानक उन्हें कॉल किया और पूछा कि क्या तुम कोविड मेरे साथ गुजारना चाहोगे? हैरानी की बात ये रही कि जवाब ‘हां’ में मिला! यहीं से उनके इस बिजनेस की शुरुआत हुई.

सिर्फ साथ सोना, कुछ और नहीं

मोनिक साफ कहती हैं कि यह तरीका उनके जैसे लोगों के लिए है जो सपियोसेक्सुअल हैं. यानी जिन्हें मानसिक जुड़ाव शारीरिक रिश्तों से ज़्यादा पसंद है. वो कहती हैं, “यह एकदम परफेक्ट सेटअप है, खासकर तब जब आप इंटिमेसी के बजाय सिर्फ कंपैनियनशिप चाहते हों.” उनका कमरा किसी फाइव स्टार होटल के कमरे जितना बड़ा और आरामदायक है, ताकि दोनों लोगों को पर्याप्त स्पेस मिले.

बढ़ने वाला है किराया

2023 में मोनिक ने यह भी बताया कि अब वो हॉट बेडिंग का साप्ताहिक किराया £127 (14,272 रुपये) करने जा रही हैं. इसकी वजह है ऑस्ट्रेलिया में लगातार बढ़ती महंगाई. वो कहती हैं कि इस वक्त हॉट बेडिंग जैसे साइड-हसल्स ही लोगों को राहत दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Gold Price: क्या सोने की कीमतों में आनी वाली है और बड़ी गिरावट, रेशियो अलर्ट दे रहा संकेत!

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031