India Update LIVE

Latest Online Breaking News

म्यूचुअल फंड में चाहिए तगड़ा रिटर्न? ये 5 स्कीमें आपको बना सकती हैं करोड़पति!

म्यूचुअल-फंड-में-चाहिए-तगड़ा-रिटर्न?-ये-5-स्कीमें-आपको-बना-सकती-हैं-करोड़पति!

म्यूचुअल फंड में चाहिए तगड़ा रिटर्न? ये 5 स्कीमें आपको बना सकती हैं करोड़पति!

अगर आप शेयर बाजार की उठापटक से बचना चाहते हैं और एक स्मार्ट लेकिन स्थिर निवेश विकल्प खोज रहे हैं, तो म्यूचुअल फंड्स आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं. लेकिन सही स्कीम चुनना हर किसी के बस की बात नहीं होती, खासकर नए निवेशकों के लिए. लेकिन घबराइए मत, आज हम आपको उन 5 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बताएंगे जो अपने-अपने कैटेगरी में टॉप पर हैं.

कौन-कौन सी कैटेगरी में किसने मारी बाजी?

हमने म्यूचुअल फंड की 5 बड़ी कैटेगरी को ध्यान में रखा है.  इनमें, Flexi Cap, ELSS Tax Saver, Mid Cap, Sectoral Fund और Small Cap हैं. इन स्कीम्स का चुनाव उनके 5 साल के रिटर्न के आधार पर किया गया है.

1- Quant Flexi Cap Fund

इस स्कीम ने 5 सालों में 35.56 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर आपने हर महीने 10,000 का SIP किया होता, तो 6 लाख का निवेश बढ़कर 10,70,024 रुपये का हो जाता. यानि लगभग 4.7 लाख का सीधा मुनाफा, वो भी बिना शेयर मार्केट की गिरावट की चिंता किए.

2- Quant ELSS Tax Saver Fund

ये स्कीम ELSS टैक्स सेविंग कैटेगरी में टॉप पर रही. 5 सालों में  इस फंड ने 35.81 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी अगर आपने इस फंड में 6 लाख का SIP निवेश 5 सालों के लिए किया होता तो पांच साल बाद वह 10,30,647 रुपये हो जाता. यानि टैक्स छूट के साथ साथ शानदार ग्रोथ की सुविधा.

3- Motilal Oswal Mid Cap Fund

Quant की बादशाही में सेंध लगाई सिर्फ Motilal Oswal Mid Cap Fund ने. इसने 5 सालों में दिया 37.17 फीसदी का रिटर्न.
यानी अगर किसी ने इस फंड में 10,000 महीने के SIP से 6 लाख का निवेश किया होता, तो वह निवेश 5 साल बाद 12,90,735 रुपये बन जाता. यानि दोगुने से भी ज़्यादा रिटर्न.

4-Quant Infrastructure Fund

अगर आपको सेक्टोरल फंड में दिलचस्पी है, तो ये स्कीम परफेक्ट है. 5 सालों में इस फंड ने 41.49 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी एसआईपी के जरिए अगर किसी ने इस फंड में पांच साल के लिए 6 लाख निवेश किया होता तो आज वह 11,63,810 रुपये बन गया होता.

5- Quant Small Cap Fund

अब बारी उस स्कीम की जिसने बाकी सबको पीछे छोड़ दिया. Quant Small Cap Fund ने 5 सालों में दिए 48.26 फीसदी रिटर्न.
10,000 की SIP हर महीने करने पर, 6 लाख बढ़कर हो गए 12,61,047 रुपये. यानि एक ही स्कीम में 6.6 लाख का सीधा फायदा!

हर कैटेगरी में क्वांट का डंका

इन 5 स्कीम्स में से चार स्कीमें सिर्फ Quant Mutual Fund की हैं. इसका मतलब साफ है कि अगर आप एक भरोसेमंद फंड हाउस की तलाश में हैं, तो Quant आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Gold Price: क्या सोने की कीमतों में आनी वाली है और बड़ी गिरावट, रेशियो अलर्ट दे रहा संकेत!

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031