एयर इंडिया को फार्मा लॉजिस्टिक्स में बड़ी उपलब्धि, मिला ‘GDP’ सर्टिफिकेशन

एयर इंडिया को फार्मा लॉजिस्टिक्स में बड़ी उपलब्धि, मिला ‘GDP’ सर्टिफिकेशन
Air India Receives GDP Certification: भारत की प्रमुख वैश्विक एयरलाइन एयर इंडिया को उसके कार्गो व्यवसाय के लिए ‘गुड डिस्ट्रीब्यूशन प्रैक्टिसेज़’ (GDP) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. यह प्रमाणन दवाइयों के सुरक्षित, तापमान नियंत्रित और उच्च मानक वाले परिवहन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों का पालन करने पर दिया जाता है. एयर इंडिया यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली और एकमात्र भारतीय एयरलाइन बन गई है, और एशिया की गिनी-चुनी कंपनियों में शामिल हो गई है जिन्हें यह मान्यता मिली है.
GDP सर्टिफिकेशन मिलने के बाद एयर इंडिया अब फार्मास्युटिकल क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगी. वित्तीय वर्ष 2024-25 में एयर इंडिया ने दुनियाभर में 4,000 टन से अधिक दवाइयों का परिवहन किया है.
एयर इंडिया के कार्गो प्रमुख रमेश मामिडाला ने कहा, “भारत विश्व का एक बड़ा दवा निर्यातक है, और इस प्रमाणन से हमें वैश्विक स्तर पर विश्वास और विश्वसनीयता हासिल होगी. हम हर शिपमेंट की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
घरेलू स्तर पर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, इंदौर और गोवा जैसे शहरों में एयर इंडिया के GDP सर्टिफाइड स्टेशन हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो, लंदन, फ्रैंकफर्ट, पेरिस और एम्स्टर्डम जैसे बड़े गेटवे शामिल हैं.
एयर इंडिया ने इस क्षेत्र में कई तकनीकी और प्रक्रियागत सुधार किए हैं, जैसे कि तापमान नियंत्रित कंटेनरों का उपयोग, कूल डॉली की शुरुआत, थर्मल ब्लैंकेट्स, और IATA के तापमान नियंत्रण नियमों पर स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण.
यह सर्टिफिकेशन एयर इंडिया के दवा क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स क्षमता को नई ऊंचाई देगा, और भारत को एक प्रमुख एयर कार्गो हब बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा.
ये भी पढ़ें: भर-भर के चीन भेज रहा अपना सामान, टैरिफ से बचने के लिए अमेरिका को ऐसा बना रहा बेवकूफ