बजाज फाइनेंस के सिर पर सजा नए ‘निफ्टी किंग’ का ताज, 36% रिटर्न के साथ कराया 1.5 लाख करोड़ का मुनाफा

बजाज फाइनेंस के सिर पर सजा नए ‘निफ्टी किंग’ का ताज, 36% रिटर्न के साथ कराया 1.5 लाख करोड़ का मुनाफा
Bajaj Finance: देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस ने इस साल 36 परसेंट का रिटर्न दिया है. 2025 में भले ही कई निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश से नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन बजाज फाइनेंस के स्टॉक पर निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं. निफ्टी इंडेक्स में शामिल दूसरी सभी कंपनियों को पछाड़ते हुए बजाज फाइनेंस 2025 स्टार ऑफ द ईयर बनकर उभरा है, जिसे कभी दलाल स्ट्रीट का पुराना खिलाड़ी माना जाता था.
52 हफ्ते के नए हाई लेवल पर पहुंचा
बजाज फाइनेंस ने निवेशकों को 36 परसेंट का तगड़ा रिटर्न देते हुए उन्हें 1.5 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कराया है. मंगलवार को कंपनी का शेयर 52-हफ्ते के नए हाई लेवल 9,393.00 रुपये पर पहुंच गया. इसी के साथ कंपनी का वैल्यूएशन भी 6 लाख करोड़ के करीब है. बजाज फाइनेंस के शेयरों में जारी इस तेजी को देखते हुए एलारा कैपिटल ने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 11,161 कर दिया है.
कंपनी के मजबूत ग्रोथ की है संभावना
एलारा का ऐसा मानना है कि पर्सनल लोन में NBFC की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. पिछले डेढ़ सालों में गांव में भी इसका नेटवर्क तेजी के साथ फैला है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलारा कैपिटल का कहना है, बजाज फाइनेंस का दायरा गोल्ड लोन, माइक्रोफाइनेंस और ट्रैक्टर लोन जैसे कई हाई ग्रोथ वाले सेक्टर में फैला हुआ है, जो कंपनी के ग्रोथ को और मजबूती देगा. इसे देखते हुए एलारा ने वित्त वर्ष 24-27 के दौरान बजाज फाइनेंस के लिए 25 परसेंट एयूएम सीएजीआर का अनुमान लगाया है.
पहले भी निवेशकों को दिया है बंपर रिटर्न
बता दें कि 1987 में बजाज ऑटो फाइनेंस के रूप में शुरू हुई बजाज फाइनेंस ने इससे पहले भी निवेशकों को बंंंपरर रिटर्न दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में इसके शेयर की कीमत 4 रुपये थी, जो अप्रैल 2023 में बढ़कर 5,951 रुपये तक पहुंच गई. इस दौरान, कंपनी के शेयरों ने 103.395.65 परसेंट से अधिक का रिटर्न दिया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: