अब सोना जमा कर फौरन लीजिए पैसा, आ गया गोल्ड ATM, प्यूरिटी की भी टेंशन खत्म

अब सोना जमा कर फौरन लीजिए पैसा, आ गया गोल्ड ATM, प्यूरिटी की भी टेंशन खत्म
Gold ATM: अब एक ऐसा गोल्ड एटीएम आ गया है जो न सिर्फ फौरन आपको हाथों हाथ पैसा देता है बल्कि उसकी प्योरिटी भी गोल्ड को पिघलाकर मिनटों के अंदर चेक कर लेता है. चीन में लगा ये गोल्ड एटीएम न सिर्फ शंघाई के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है बल्कि दुनियाभर में इसकी काफी चर्चा हो रही है. इस गोल्ड एटीएम की खास बात है कि ये सोने को पिघलाकर उसकी प्योरिटी चेक करने के बाद वजन तौलता है. इसके बाद तीस मिनट बाद पैसा सीधे बैंक एकाउंट में भेज देता है.
ये गोल्ड एटीएम चीन के किंग्सहूड ग्रुप की तरफ से चलाया जा रहा है, जो 3 ग्राम से ऊपर वजन को स्वीकार करता है, जिसकी कम से कम 50 फीसदी प्योरिटी हो. इसके लिए एटीएम में किसी पेपर वर्क की जरूरत नहीं पड़ती है और न ही किसी आईडी की.
गोल्ड एटीएम के बाहर लंबी कतारें
रिपोर्ट्स में कहा गया कि सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से इस गोल्ड एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी जा सकती है. इस मशीन की इतनी ज्यादा डिमांड है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए लोगों को बकायदा स्लॉट बुक करने पड़ रहे हैं. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मई के महीने तक इस गोल्ड मशीन के सभी एप्वाइंटमेंट्स बुक है, जो ये जाहिर करता है कि इसकी कितनी ज्यादा लोगों के बीच मांग है.
चाइन टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रदर्शन के दौरान 40 ग्राम सोना 785 युआन (करीब 9200 रुपये) प्रतिग्राम की दर से आंकी गई. करीब 36,000 युआन (4.2 लाख रुपये) को आधे घंटे के अंदर विक्रेता के एकाउंट में भेज दिया गया. आरपीजी एंटरप्राइजेज के हर्ष गोयंका ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- “शंघाई में एटीएम गोल्ड: अपनी ज्वैलरी डालें, ये इसकी प्योरिटी चेक करेगा, पिघलाएगा, इसकी वैल्यू आंकेगा और फौरन आपके एकाउंट में पैसा जमा हो जाएगा.”
उन्होंने कहा कि ये गोल्ड एटीएम भारत में ऋण देनेवालों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. गोयंका ने कहा- अगर ये भारत में आता है तो परंपरिक गोल्ड कारोबार की जगह नया बिजनेस मोडल डेवलप हो जाएगा, जिसमें पारदर्शिता होगी और शोषण खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: देखते ही देखते लखटकिया हुआ सोना, इन पांच फैक्टर के चलते आसमान में पहुंचा गोल्ड का भाव