India Update LIVE

Latest Online Breaking News

बदल रहे ATM नियम: 1 मई से पैसा निकालना और बैंलेस चेक करना होगा महंगा, जानें क्या लगेगा चार्ज

बदल-रहे-atm-नियम:-1-मई-से-पैसा-निकालना-और-बैंलेस-चेक-करना-होगा-महंगा,-जानें-क्या-लगेगा-चार्ज

बदल रहे ATM नियम: 1 मई से पैसा निकालना और बैंलेस चेक करना होगा महंगा, जानें क्या लगेगा चार्ज

[simple-author-box]

ATM New Rules: आजकल हर कोई पैसे निकालने के लिए जरूर एटीएम का इस्तेमाल करता है. ऐसे में ये उन लोगों के लिए जरूरी खबर है. एक मई 2025 से एटीएम के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. यानी एटीएम के चार्ज में अब बदलाव हो रहा है. आरबीआई की तरफ से नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालना अब महंगा हो जाएगा.

एक मई 2025 से दूसरे बैंक के एटीएम से एक तय लिमिट के बाद पैसे निकालने पर पहले जहां 17 रुपये लगते थे, तो वहीं अब 19 रुपये लगेंगे. साथ ही, बैलेंस चेक करने का चार्ज भी 7 रुपये से बढ़ाकर 9 रुपये कर दिया गया है. बैंक अपने ग्राहकों को दूसरे एटीएम में महीने में मेट्रो शहरों में 5 और नॉन मेट्रो 3 फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट देता है. इसके ऊपर पर ट्रांजेक्शन पर ये बढ़ा हुआ चार्ज लगेगा.

बढ़ेगा एटीएम चार्च

एटीएम चार्ज बढ़ाने की वजह है एटीएम नेटवर्क ऑपरेटर और व्हाइट लेबल एटीएम कंपनियों की तरफ से इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मांग करना. उनका मेंटिनेंस और ऑपरेशन खर्च पहले की तुलना में बढ़ गया था. ऐसे में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इस मांग को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सामने रखा था, जिसे आरबीआई ने हरी झंडी दे दी है. 

एटीएम चार्ज के बढ़ जाने से अब उन बैंकों पर ज्यादा असर पड़ेगा जो एटीएम नेटवर्क के लिए दूसरे पर अधिक निर्भर रहते हैं. कस्टमर्स को अब  नॉन होम बैंक एमटीए से पैसे निकालने या फिर बैलेंस चेक करने पर ज्यादा चार्ज देना होगा. ऐसे में इस बढ़े हुए चार्ज के बाद जो लोग ज्यादा एटीएम का इस्तेमाल करते हैं उन्हें या तो अतिरिक्त चार्ज से बढ़ने के लिए अपने होम बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं तो फिर डिजिटल पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए.

एसबीआई ने अपने कस्टमर्स के लिए एटीएम ट्रांजेक्शन और चार्ज में पहले ही बदलाव किया है और वो 1 फरवरी 2025 से लागू भी है. लेकिन आरबीआई के निर्देशानुसार 1 मई 2025 से कैश निकालने पर अब पहले से अधिक चार्ज देना होगा.

ये भी पढ़ें: ‘जिस जॉब मॉडल ने भारत को बनाया, अब वो बर्बादी की कगार पर’, एक्सपर्ट की बड़ी चेतावनी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
preload imagepreload image